गायक के गुण और दोष - Learn How to Sing in Hindi
गायक के गुण
1 जिसका स्वर मधुर हो अर्थात आवाज मधुर प्रिय तथा सुनने में अच्छी हो ।
2 जिसकी वाणी में अभ्यास के बिना राग स्वरुप व्यक्त करने का गुण हो या तासीर हो ।
3 जो ग्रह और न्यास के नियमों को जानने वाला हो ।
4 जिसका कंठ स्वाधीन हो अर्थात खुली हुई ।
5 आवाज़ का ध्यान रखने वाला हो
जो एक चित हो कर सावधानीपूर्वक गाए।
6 जो राग की परिभाषा का ज्ञान हो
7 जो जो निरंतर रियाज करता हो।
8 जो अत्यंत लयदार हो।
गायक के अवगुण
1 दांत पीसकर गाने वाला ।
2 जो नीरस और जोर से गाने वाला हो ।
3 जो गाते समय सुतकार्य करने वाला हो।
4 जो भयभीत होकर गाने वाला अर्थात जो डरते डरते गाए।
5 जो कम आवाज में गाने वाला हो।
6 जो मुंह फाडकर गाने वाला हो।
7 जिस के गाने में श्रुति कम या अधिक लग जाती हो अर्थात जिसके स्वर अपने उचित स्थान पर ना हो।
8 जो कौए के सामान कर्कश आवाज वाला हो ।
9 जो बेताल गाने वाला हो।
10 जो सिर ऊंचे कर के गाने वाला हो ।
11 जो मुंडी टेडी करके गाने वाला हो ।
12 जिसका उच्चारण सही हो ।
13 जो नाक से गाने वाला हूं।
Thanku Brother
ReplyDeleteNice 👍
ReplyDelete